
80 के माइलेज के साथ मार्केट में रोला जमा रही Bajaj Platina, लुक और फीचर्स के आगे Apache भी फैल। दुनिया की सबसे मूल्यवान टू व्हीलर और थ्री व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ Platina 110 ABS को लॉन्च किया है। भारत के टू व्हीलर बाजार में Bajaj Motors की बाइक्स की काफी लोकप्रियता है। Bajaj Company की बाइक्स को अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक और माइलेज के लिए काफी पसंद किया जाता है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक ने लोगो को दीवाना बना दिया है।
Bajaj Platina 110 ABS New Colur Option
Bajaj Platina के नए कलर ऑप्शन की बात की जाये तो आम आदमी के लिए यह बाइक काफी शानदार है। इस बाइक में आपको बेहतर माइलेज देखने मिलता है। Bajaj Platina 110 एबीएस में 4 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू जैसे रंगो के साथ देखने को मिल जाती है।
यह भी पड़े – TVS ने लांच की एक और शानदार बाइक, जो माइलेज और फीचर्स में Splendor का भी बाप, खुद ही देख लीजिये!

Bajaj Platina 110 ABS Braking System
Bajaj Platina के शानदार ब्रेकिंग सिस्टम की यदि बात की जाये तो हम आपको बता दे की Bajaj Platina 110 ABS बाइक में कंपनी सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही है चौड़े रबर के फुटपैड, क्विल्ट-स्टिच्ड सीट, टैंक पैड और रियर सस्पेंशन जैसे फीचर ऑफर कर रही है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में 11 liter का स्लोपिंग फ्यूल टैंक भी मिल जाता है। जिससे बड़े ही आराम से लांग ड्राइव का मजा लिया जा सकता है। Bajaj Platina 110 ABS बाइक में शानदार लुक देखने को मिल जाता है। तो अब हम आपको इसके इंजन और फीचर्स के बारे में बताते है।
Bajaj Platina 110 ABS Strong Features
Bajaj Platina 110 ABS में आपको बहुत से नए फीचर्स आपको देखने मिलते है। इस बाइक में डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और काले रंग के मिक्स्ड मेटल का पहिया लगाया है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स दिए गए हैं। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक जैसे फाडू फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Bajaj Platina 110 ABS Engine

Bajaj Platina 110 ABS बाइक में पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। इसमें 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.4hp की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिल जाता है। वही बात करे इसके माइलेज के बारे में तो
Bajaj Platina 110 ABS Mileage
Bajaj Platina के शानदार माइलेज की अगर बात की जाये तो नई Bajaj Platina 110 ABS में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी ऑफर करती है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 80 KMPL तक का माइलेज दे सकती है।