Student Credit Card : बिहार के छात्रों के लिए शानदार स्कीम ! उच्च शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख रुपये का लोन, ऐसे करें आवेदन?

Bihar Student Credit Card Yojana
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now
student credit card

Bihar Student Credit Card Yojana : बिहार के 12वीं पास छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अब पैसों की कमी की वजह से नहीं रुकेगी. इसके लिए बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत हायर एजुकेशन के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. छात्र इस स्कीम का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या जरूरी है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में :

बिहार सरकार छात्रों की शिक्षा के लिए बहुत शानदार स्कीम लेकर आई है। इस योजना के तहत सरकार छात्रों को चार लाख रुपये तक का लोन दे रही है। यह लोन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिल रहा है। बता दें कि इस योजना का लाभ उन छात्रों को दिया जा रहा है जो पैसों की कमी के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए स्नातक छात्र की अधिकतम 25 साल और स्नातकोत्तर के लिए 30 साल की अधिकतम उम्र होनी चाहिए। इस योजना के तहत लोन को स्वीकृत होने में 30-45 कार्य-दिवस तक का समय लग सकता है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ कौन – कौन ले सकता हैं?

बता दें कि बिहार में जो छात्र-छत्राएं पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पातें है, वे इस योजना के अंतर्गत योजना का लाभ उठा सकते हैं। लोन लेने के लिए ग्रजुऐट छात्र की उम्र 25 वर्ष और पोस्ट ग्रएजेएशन के लिए 30 साल की उम्र तय की गई है।

लोन पर कितना देना होगा ब्याज? :

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए छात्रों को चार लाख रुपये का लोन मिलता है। इस स्कीम यह फायदा है कि शुरू में छात्रों को मासिक किस्त चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि, मोरोटोरियम की अवधि समाप्त होन के बाद दो लाख रुपये के लोन को चुकाने के लिए 60 मासिक किस्त बनती है। यानी आप इसे पांच साल में चुका सकते हैं। वहीं, दो लाख रुपये से ज्यादा के लिए 84 मासिक किस्त यानी सात साल में लोन चुकाने का समय दिया जाता है। निर्धारित अधिकतम अवधि से पूर्व ऋण वापसी की स्थिति में 0.25% ब्याज दर की छूट देने की योजना है। ब्याज की नयी दर 4% है, जबकि वर्ष अप्रैल 2018 के पहले लगभग दस फीसदी की दर हैं।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेने के लिए आवश्यक कागजात :

  • Student Credit Card का लाभ उठाने के लिए आवेदक एवं सह आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • मैट्रिक 10+2 एवं अंतिम पास परीक्षा का अंक- पत्र / प्रमाण-पत्र होना चाहिए
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • संस्थान में नामांकन का प्रमाण-पत्र
  • संस्थान से प्राप्त कोर्स में लगने वाली फीस की डिटेल्स
  • आवेदक एवं सह आवेदक का दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवासीय प्रमाण-पत्र

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण स्वीकृत होने में कितना लगता है समय ?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card) के तहत मिलने वाले ऋण को स्वीकृत होने में 30-45 कार्य-दिवस तक लग सकता है।

ऐसे करें आवेदन?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card) का लाभ लेने के लिए छात्रों को http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म में मांगी गए सभी जानकारियों को भर कर इसे डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशनन काउंटर और काउंसिलिंग ऑफिस पर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद दस्तावेजों की जानकारी ली जाएगी और सभी दस्तावेज सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी।

यहां मिलेगी विस्तृत जानकारी :

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में अधिक जानने और आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट ककर सकते हैं. या फिर टॉल फ्री नंबर 18003456444 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top