
Satellite Network Service : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने पिछले साल अपने आईफोन मॉडल्स में खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसे अब Qualcomm और MediaTek जैसे चिपमेकर्स ने भी अपने कंपोनेंट्स का हिस्सा बनाया है। क्वालकॉम ने बताया है कि इसके इसके Snapdragon Satellite फीचर का फायदा हाई-एंड और मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलेगा। इसी तरह MediaTek भी सस्ते डिवाइसेज में यह टेक्नोलॉजी देने पर काम कर रही है।
रिलायंस जियो और वन वेब ने पिछले महीने ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है. दोनों कंपनियों के पास सेवाएं देने का लाइसेंस है.
- Hero ने पेश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, बैटरी चार्ज करने की झंझट खत्म, सिंगल चार्ज में चलेंगी 240 किमी
- Vivo लांच करेगा दुनिया का पहला Flying Camera स्मार्टफोन, 200MP कैमरे के साथ सस्ते में देगा Drone का मजा
- Bestune Xiaoma Electric Car : 3.40 लाख में मस्त इलेक्ट्रिक कार, 1200Km की रेंज!
सरकार, कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने की तैयारी कर रही है. वन वेब और रिलायंस जियो इसी महीने से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के ट्रायल की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर को आईएमसी की बैठक के बाद दोनों कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने पर फैसला हो सकता है. सीधे-सीधे अब कहें तो दूर नहीं सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा है.
सीएनबीसी आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों को 3 से 6 महीने के लिए ट्रायल स्पेक्ट्रम मिलेगा. रिलायंस जियो और वन वेब ने पिछले महीने ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है. दोनों कंपनियों के पास सेवाएं देने का लाइसेंस है.
- 256GB स्टोरेज के साथ लड़कियों को दीवाना करने लॉन्च हुआ Motorola का 5G स्मार्टफोन, फास्ट चार्जर से 36 मिनट में होगा चार्ज
- iPhone की खटिया खड़ी करने आया One Plus का 5G स्मार्टफोन, बेस्ट फीचर्स और फास्ट चार्जर से 27 मिनट में होगा चार्ज
- 200MP कैमरे के साथ छोरियो को दीवाना करन आया Redmi का 5G स्मार्टफोन, 120W चार्जर से 25 मिनट में होगा चार्ज
- 200MP कैमरे के साथ iPhone की लंका लगाने लॉन्च होगा Vivo का धांसू 5G स्मार्टफोन, फास्ट चार्जर से 19 मिनट में होगा चार्ज
- 108MP कैमरे के साथ हसीनाओं के दिलों की घंटी बजने आ रहा है Infinix का 5G स्मार्टफोन, 120W चार्जर से 19 मिनट में होगा चार्ज
- 7500mAh बैटरी के साथ लांच हुआ Nokia का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ सबका बाप
बैठक के बाद फैसला
कंपनियों को स्पैक्ट्रम देने के लिए 10 अक्टूबर को इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी की बैठक होगी. बैठक के बाद दोनों कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम मिलेगा. कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी तक ट्रायल कर सकती हैं. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी में 6 महीने तक का वक्त लग सकता है.
iPhone यूजर्स को मिलेगा फायदा
सरकार द्वारा कंपनियों को स्पेक्ट्रम देने के बाद iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 15, या iPhone 15 Pro इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फायदा मिलेगा. यूजर्स आपातकालीन सेवाओं को टेक्स्ट करने के लिए अपने iPhone को सैटेलाइट से कनेक्ट कर सकते हैं.
आप सड़क के किनारे सहायता का अनुरोध कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. यह सब तब संभव है, जब आप ग्रिड से बाहर हों बिना किसी सेल्युलर और वाई-फ़ाई कवरेज के बिना आपको इसकी सेवाएं मिलेगी.