
Electric One E1 ASTRO PRO Scooters : भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वीइकल सुपरस्टोर चेन इलेक्ट्रिक वन ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च की है और इसमें ई1 ऐस्ट्रो प्रो और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 जैसे स्कूटर हैं। इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड बैरी, ब्लेज ऑरेंज, ऐलीगेंट वाइट, मैटेलिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक वन के इन स्कूटर्स की कीमतों की बात करें तो ई1 ऐस्ट्रो प्रो की प्राइस 99,999 रुपये और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 की प्राइस 1,24,999 रुपये (आरटीओ रजिस्ट्रेशन) तक हैं। इन स्कूटर्स की बिक्री 20 से ज्यादा देशों में होती हैं और इनके एक लाख से ज्यादा ग्राहक हैं।
मिलेगी शानदार रेंज : Electric One E1 ASTRO PRO Scooters

जानकारी के अनुसार स्कूटर में कंपनी ने 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी लगाई है. ये बैटरी 2000 वॉट की मोटर से कनेक्टेड है. स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है. स्कूटर केवल 2.99 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. वहीं इसको फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है.
इन राज्यों में मिलेगा

फिलहाल कंपनी का स्कूटर आपको गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व असम में उपलब्ध होगा. आने वाले समय में कंपनी 20 और शहरों में अपना विस्तार करने जा रही है. भारत के साथ ही कंपनी श्रीलंका और नेपाल में भी अपने शोरूम खोलने जा रही है. फिलहाल कंपनी जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्पेन, इटली, तुर्कि और इंडोनेशिया में अपने स्कूटर बेचती है. इलेक्ट्रिक वन ऐनर्जी के संस्थापक व सीईओ अमित दास ने कहा कि कंपनी ने मानेसर गुरुग्राम में इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग सैटअप तथा दुनिया के अग्रणी सप्लायरों के साथ गठबंधन किया है. ईवी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और हम ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.