Big discount offer: इस नवरात्रि Hero Glamour पर पाए बड़ी छूट, मात्र 9,999 रुपए डाउन पेमेंट में बनाए अपना 

Hero Glamour mileage
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now
Hero Glamour mileage

Hero Glamour: हीरो मोटोकॉर्प इंडिया इस साल नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने सेगमेंट के कुछ गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। जिसमें से हीरो ग्लैमर भी शामिल है। ‌हीरो ग्लैमर हीरो मोटर कॉर्प की महत्वपूर्ण उत्पाद है। इसकी फीचर्स और मजबूती काफी शानदार है। यह भारत में 6 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको 124.7 सीसी BS6 इंजन मिलता है। जिसकी शुरुआती कीमत 80,638 से शुरू होती है। 

Hero Glamour Down Payment

हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर हीरो ग्लैमर में EMI में छूट दी जा रही है। अगर आप हीरो ग्लैमर को फूल कैश पर खरीदने हैं तो यह आपको लगभग 93,680 रुपया ऑन रोड प्राइस पड़ती है। वहीं अगर आप इसे 9,999 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदने हैं, तो आपको 8% की ब्याज दर से 3 साल की कार्यविधि पर 3,022 रुपए की प्रति महीने की EMI बनती है। और आप इस आसान किस्तों को देखकर हीरो ग्लैमर को अपने घर ले जा सकते हैं। और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें

Hero Glamour Down Payment big discount

Hero Glamour Style

न्यू हीरो ग्लैमर काफी शानदार कंप्यूटर मोटरसाइकिल है। जिससे अपडेट के बाद ढेर सारे एक्स्ट्रा फीचर्स और इसके सौंदर्य में बदलाव मिलता है। इसके साथ अब आपको दोनों तरफ डीआरएल के साथ एक अपडेटेड हेडलाइट, फ्रंट काउल में 3डी “हीरो” लोगो से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और साइड पैनल को भी खूबसूरत बनाया गया है। इसके टेल लाइट H आकार का है जो कि इसके पिछले मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बेहतर और बदला है।  

Hero Glamour Features

Hero Glamour Features 1

हीरो ग्लैमर एनालॉग स्पीडोमीटर और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पेश करता है। जिसमें डिजिटल डिसप्ले पर ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टैंड अलर्ट, वास्तविक समय जैसी रीड आउट को दर्शाता है। इसके अलावा इसमें डीआरएल, हेडलाइट, 3D लोगो, फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, H आकर के टेल लाइट जैसी स्टाइलिंग सुविधा दी गई है।‌ 

FeatureDescription
Engine124.7 cc BS6 OBD2
Power10.7 bhp
Torque10.6 Nm
Transmission5-speed gearbox
Instrument ClusterAnalog speedometer, Semi-digital instrument cluster with fuel gauge, service indicator, odometer, trip meter, stand alert, real-time clock
LightingDRL, Headlight with 3D Hero logo, H-shaped LED tail light
Styling FeaturesFuel tank extension, Stylish side panels, 3D Hero logo, Stylish graphics
Safety FeaturesTelescopic front forks, Hydraulic rear shock absorber, CBS safety net, 130 mm drum brake (front), 240 mm disc brake (rear)
Mileage55-60 km/l (approximately)
Fuel Tank Capacity10 liters
Weight122 kg

Hero Glamour Engine

हीरो ग्लैमर 124.7 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप इंजन पेश करती है जो की काफी पावरफुल और माइलेजेबल इंजन है। यह काफी अच्छा इंजन दक्षता प्रदान करता है। इसके साथ 10.7bhp की पावर और 10.6nm का पिक टॉक जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा किया है। यह मोटरसाइकिल एक आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम के साथ पेश की गई है। जो आपको ज्यादा माइलेज प्रदान करती है।

Hero Glamour Engine

 Hero Glamour Safty

हीरो ग्लैमर को नियंत्रित करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रोलिक शॉक अवशोषक का प्रयोग किया गया। जिससे इस गाड़ी को बहुत अच्छा नियंत्रण मिलता है। और इसके ब्रेक के कार्यों को करने के लिए 18 इंच एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। इसके सामने की ओर सीबीएस सुरक्षा जाल तकनीक के साथ 130mm ड्रम ब्रेक और पीछे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक मिलता है।  

Hero Glamour mileage

Hero Glamour Down Payment

हीरो ग्लैमर जो की एक माइलेजेबल बाइक है। आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसी सुविधा होने के वजह से यह ईंधन की खपत को कम करता है। जिससे इसमें और अधिक माइलेज मिलती है। यह आपको 55 से 60 किलोमीटर पर लीटर तक की माइलेज देती। इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। इसके साथ यह 122 किलोग्राम वजन के साथ आता है। 

 Hero Glamour variants

  वेरिएंट कीमत (एक्स शोरूम)
Glam Self Alloy [2022]  ₹ 80,638  
 2Drummer Alloy – Black and Accent  ₹ 80,638  
 3Drummer Alloy [2023]  ₹ 82,348  
 4Disclaimer Alloy – Black and Accent  ₹ 84,638  
 5Discovery Self Alloy [2022]  ₹ 84,638  
 6Disclaimer Alloy [2023] ₹ 86,348  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top