
Infinix Note 30 5G : JBL के स्पीकर से कानो को फाड् रहा Infinix का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ कीमत है इतनी, Infinix भी अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है पर हम बात कर रहे Infinix के कुछ समय पहले लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G के बारे में. आपको बता दे की कम दाम में इस फोन में कई खासियत है. यूज़र्स को इसमें 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस फोन में एक चीज़ जो आपको सबसे खास लगेगी वह ये है कि इसमें ऑडियो के लिए आपको JBL के स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे. कम्पनी का दावा है. जिसे यूजर्स के कानो को फाड्ऐ रहा ऐसा भी इस स्मार्टफोन को कहते है. आइये अब इसके बारे में आपको बताते है.
Infinix Note 30 5G Look and Design

Infinix Note 30 5G के लुक और डिजाइन की बात करे तो डिजाइन और लुक के ममले में बेहतरीन है आप को इंफीनिक्स ने इस पर अच्छा काम किया है। यह रियर पर मैट-फिनिश और रिफ्लेक्टिव फ्रेम के साथ आता है। बैक पर उंगलियों के निशान आसानी से नहीं पड़ते हैं। फोन हाथ में पकड़ने में थोड़ा बड़ा लगा। हालांकि, यह वजन में भारी नहीं है। कंपनी ने फोन का फ्रेम और रियर पॉलीकार्बोनेट का है जिससे फोन बहुत भारी नहीं होता। नोट 30 5G में IP53 रेटिंग भी दी गई है जो फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाता है।
Infinix Note 30 5G Features

Infinix Note 30 5G के दमदार फीचर्स की बात करे तो फोन में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने से लेकर आई केयर फीचर भी दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC चिपसेट दिया गया है। यह नाम में प्रीमियम लग सकता है लेकिन काम में यह एक बजट चिपसेट है। अच्छी बात यह है कि इस चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में JBL ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसके सिम कार्ड ट्रे में 3 स्लॉट्स दिए गए हैं। दो नैनो-सिम कार्ड्स और एक माइक्रोएसडी कार्ड (2TB तक) मौजूद हैं।
- 13 हजार रु से भी कम कीमत में Vivo लेकर आया सस्ता सुन्दर टिकाऊ स्मार्टफोन, शानदार कैमरे और स्पेसिफिकेशन भी है मौजूद
- 6,999 में आ रहा Nokia का झक्कास स्मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ जो भी खरीदेगा वो खुद पर इतराएगा
- Big discount offer: इस नवरात्रि Hero Glamour पर पाए बड़ी छूट, मात्र 9,999 रुपए डाउन पेमेंट में बनाए अपना
Infinix Note 30 5G Camera
Infinix Note 30 5G फोन में 3 रियर कैमरा दिए हैं। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। डे लाइट में फोटोज क्लिक करेंगे तो फोटोज शार्प और अच्छी डिटेलिंग देती है
Infinix Note 30 5G Battery

Infinix Note 30 5G की बैटरी की बात की जाये तो इसकी 5000mAh की बैटरी लाइफ मॉडरेट यूज के साथ पूरा दिन चल जाता है। यह तब था जब डिस्प्ले 120Hz पर सेट है । फोन लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। फोन बायपास चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
Infinix Note 30 5G Price
Infinix Note 30 5G की कीमत कीमत की बात करे तो इस फोन के भारत में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में आता है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में आता है।