
New Nissan Magnite Geza Special Edition: मात्र 6 लाख की है ये No.1 SUV! स्टैण्डर्ड फीचर्स और Sporty लुक में देती है Tata Punch को टक्कर। Nissan Magnite Geza Edition बाजार में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. ये नई कार 5 कलर स्कीम के साथ पेश की गई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपये है.
Nissan ने लांच किया Magnite का स्पेशल एडिशन मॉडल

मार्केट में उपस्थित Nissan की सबसे सस्ती SUV Magnite का नया स्पेशल एडिशन लांच कर दिया। इस SUV का मार्केट में काफी क्रेज नजर आ रहा है इसीलिए कंपनी ने इसका नया स्पेशल मॉडल लांच कर दिया है। जिसका नाम Nissan Magnite Geza Special Edition रखा गया है। यह दिखने में और भी ज्यादा स्पोर्टी और Dashing नजर आ रही है। चलिए जानते है क्या है इसमें खास…
New Nissan Magnite Special Edition SUV का इंजन पावर
New Nissan Magnite Special Edition SUV में आपको अपडेटेड इंजन देखने को मिल रहा है। इसमें आपको 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो कि 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। मैग्नाइट के हायर वेरिएंट में 5-स्पीड MT और CVT गियरबॉक्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. निसान मैग्नाइट एक्सवी रेड एडिशन माइलेज: यह 18.75 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
- iPhone की खटिया खड़ी करने लॉन्च हुआ Motorola का धूवाधार 5G स्मार्टफोन, 23 मिनट के चार्ज में चलेगा 3 दिन
- Deepawali 2023 Offer में Hero Spelndor का Sports Edition हुआ सस्ता, काफी कम कीमत में करें खरीदारी
- TVS ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक का स्पेशल एडिशन, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी है झन्नाटेदार
- धनतेरस के अवसर पर खरीदें, Redmi का 200MP Camera और 8000mAh Battery वाला, 5G स्मार्टफोन, अभी ऑर्डर करें—
- Flipkart Diwali Sale में सिर्फ ₹6,499 में खरीदें Samsung का सबसे ज्यादा बिकने वाला बजट फोन.
- OnePlus 10R 5G : 11 हज़ार रुपये सस्ता हुआ वनप्लस प्रीमियम 5G स्मार्टफोन.
New Nissan Magnite Special Edition SUV में है स्मार्ट फीचर्स की भरमार

New Nissan Magnite Special Edition SUV में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, जेबीएल स्पीकर, ऐप-आधारित कंट्रोल के साथ ऐंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क-फिन एंटीना और 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसके अलावा अब नई Nissan Magnite में ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और TPMS सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर देखने को मिलता है.
New Nissan Magnite Special Edition SUV की कीमत

Nissan Magnite Geza एडिशन को देश में 7.39 लाख रुपये की कीमत में (एक्स-शोरूम) लॉन्च किया गया है. नई कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. मैग्नाइट के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत वर्तमान में 5.99 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है. इसको मार्केट में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।