
एलपीजी (LPG price) की कीमतों में कटौती के बाद अब जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रही है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के अनुसार सरकार की तरफ से दिवाली के आस-पास पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया जा सकता है। इस साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नवंबर या दिसंबर में होंगे। ऐसे में जनता सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद कर रही है।
हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर सरकार ने कोई संकेत नहीं दिया है. लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के करीब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है.
दरअसल, नवंबर से दिसंबर के दौरान 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके बाद अगले साल लोकसभा का चुनाव भी है. ऐसे में सरकार को आशंका है कि चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती का ऐलान हो सकता है.
ब्रोकरेज फर्म की मानें तो सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी या वैट में कटौती कर सकती है. हालांकि, इससे सरकार खजाने पर बोझ बढ़ना तय है. क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें करीब 10 महीने के उच्चतम स्तर पर है. इसकी वजह रूस और सऊदी अरब साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती करते रहेंगे. फिलहाल कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है.
- ₹52000 की कीमत में आई Bajaj की डैशिंग लुक वाली नई बाइक, 89kmpl माइलेज के साथ सबसे बेस्ट
- LPG Subsidy : एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी ₹300 की सब्सिडी.
- Vande Bharat Express : बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन
- Mahindra की दमदार MUV कर देती है Innova को चारो खाने चित, फीचर्स के साथ माइलेज भी है झन्नाट
- Alto से दो-दो हाथ करती है यह 5 लाख रु की कार, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है जानदार
- Fortuner को फेल करने आई Maruti की सबसे धांसू कार, 28kmpl के साथ कम कीमत में बनेगी सबसे बेस्ट
LPG की कीमतों में कटौती से जनता को बड़ी राहत
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. इस बीच महंगाई दर भी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44% दर्ज की गई. जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 4 से 6 फीसदी के दायरे से बाहर है. लेकिन जिस तरह से सरकार एलपीजी की कीमतें घटाई हैं, उससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की संभावना बढ़ गई है.
हालांकि अगस्त में खुदरा महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि टमाटर समेत बाकी सब्जियों की कीमतें कुछ घटी हैं. अगर मौजूदा समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. ऐसे में अगर 3 से 5 रुपये लीटर भाव कम होते हैं, तो जनता को बड़ा तोहफा होगा.
Pingback: Bestune Xiaoma Electric Car : 3.40 लाख में मस्त इलेक्ट्रिक कार, 1200Km की रेंज! – Context UAE