TVS ने लांच की एक और शानदार बाइक, जो माइलेज और फीचर्स में Splendor का भी बाप, खुद ही देख लीजिये!

TVS Radeon
Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now
TVS Radeon

TVS Radeon: मार्केट में बढ़ते पेट्रोल के दामों की वजह से माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड बढ़ गयी है। ऐसे में सबसे ज्यादा बिक्री में आगे है Hero की Splendor बाइक। इस बात को ध्यान में रखते हुए TVS ने एक शानदार बाइक लांच की जिसमे आपको शानदार माइलेज, जबर्दस्त इंजन पावर के साथ माइलेज भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक का नाम है TVS Radeon, चलिए जानते है क्या है इसके ऐसा खास….

TVS Radeon का धांसू इंजन पावर

TVS Radeon के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 109.7cc एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल रहा है। जो कि 8.08 bhp @ 7,350RPM पावर और 8.7Nm @ 4,500RPM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 90 km/h की रफ्तार से सड़को पर दौड़ सकती है। इसमें आपको 64kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

TVS Radeon में मिलते है कई सारे स्मार्ट फीचर्स

TVS Radeon 3

TVS Radeon के फीचर्स की बात करे तो इसमें हलोजन हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, फुल डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ फीचर, आकर्षक टैंक कॉल, ETFi फ्यूल सिस्टम, बड़ी सीट, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, बड़े व्हील, एनालॉग मीटर: बेस एडिशन में, माइलेज कंट्रोल, डिजिटल क्लस्टर, इनबिल्ट सर्विस इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड जैसी कई फीचर्स शामिल है।

TVS Radeon की कीमत

TVS Radeon

TVS Radeon की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 60,925 रूपये से शुरू होकर 78,834 रूपये तक जाती है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है। इस बाइक में आपको स्टारलाइट ब्लू, मेटल ब्लैक, रॉयल पर्पल, टाइटेनियम ग्रे जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। यह Hero Splendor से काफी किफायती बाइक है। इसे आप आसानी से EMI पर भी खरीद सकते है इसके लिए आपको शोरूम में जाकर जानकारी लेनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top