
Yamaha RX100: भारतीयो दिलो पे राज करने आ गई Yamaha RX100 की नई बाइक, देखे इंजन और कीमत जापान की वाहन निर्माता कंपनी Yamaha एक बार फिर 90 के दशक की अपनी चहेती बाइक RX100 को भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है। यह पहले की तरह ही एक हाई परफ़ॉर्मेंस बाइक होगी, जिसे एक नए अवतार में लाया जाएगा। एक इंटरव्यू के दौरान यामाहा इंडिया के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने खुलासा किया है कि कंपनी एक नए मॉडल के साथ RX100 ब्रांड को वापस लाएगी।
- Hero ने पेश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, बैटरी चार्ज करने की झंझट खत्म, सिंगल चार्ज में चलेंगी 240 किमी
- Vivo लांच करेगा दुनिया का पहला Flying Camera स्मार्टफोन, 200MP कैमरे के साथ सस्ते में देगा Drone का मजा
- Bestune Xiaoma Electric Car : 3.40 लाख में मस्त इलेक्ट्रिक कार, 1200Km की रेंज!
Yamaha RX100 को दिया जाएगा नया डिजाइन
नई Yamaha RX100 में आधुनिक डिजाइन और एक बिल्कुल नए लुक में पेश किये जाने की योजना है। साथ ही इसमें एक ज्यादा दमदार इंजन को जोड़ा जाएगा जो इसके परफ़ॉर्मेंस बाइक होने की खासियत को पूरा करेगा। हालांकि, RX100 का एक आधुनिक अवतार 2026 के बाद ही लाया जा सकता है, क्योंकि खबर है कि कंपनी 2025 तक पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी में है।
Yamaha RX100 में पॉवरफुल इंजन

बात की जाये तो Yamaha RX100 धाकड़ बाइक में पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। बतादे Yamaha RX100 के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। अनुमान है कि यह भारत में उपलब्ध FZ या R रेंज की मोटरसाइकिलों की तरह ही आधुनिक 150 सीसी इंजन के साथ आ सकती है। जानकारी के अनुसार यह बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। वहीं एक लीटर पेट्रोल में यह 45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
- 256GB स्टोरेज के साथ लड़कियों को दीवाना करने लॉन्च हुआ Motorola का 5G स्मार्टफोन, फास्ट चार्जर से 36 मिनट में होगा चार्ज
- LPG Subsidy : एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी ₹300 की सब्सिडी.
- Vande Bharat Express : बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन
- iPhone की खटिया खड़ी करने आया One Plus का 5G स्मार्टफोन, बेस्ट फीचर्स और फास्ट चार्जर से 27 मिनट में होगा चार्ज
- 200MP कैमरे के साथ छोरियो को दीवाना करन आया Redmi का 5G स्मार्टफोन, 120W चार्जर से 25 मिनट में होगा चार्ज
- Mahindra की दमदार MUV कर देती है Innova को चारो खाने चित, फीचर्स के साथ माइलेज भी है झन्नाट
Yamaha RX100 फीचर्स
Yamaha RX100 बाइक के अंदर राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होने की संभावना है। और इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम जैसे क्वालिटी फीचर्स को शामिल किया जायेंगे।

Yamaha RX100 की कीमत
Yamaha RX100 एक bike है और इसकी प्राइस 1 लाख से शुरू होती है। भारत में यह 1 वेरिएंट। इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1 लाख है।